UKSSSC : 1544 सहायक शिक्षक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित, इस दिन तक भरे जा सकेंगे फॉर्म

By: RajeshM Fri, 22 Mar 2024 5:44:05

UKSSSC : 1544 सहायक शिक्षक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित, इस दिन तक भरे जा सकेंगे फॉर्म

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने 1544 सहायक शिक्षक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत गढ़वाल मंडल में सहायक अध्यापक (एलटी) के 786 और कुमाऊं मंडल में 758 वेकेंसी हैं। आवेदन प्रक्रिया आज शुक्रवार (22 मार्च) से शुरू हो गई और आवेदन पत्र जमा करने की लास्ट डेट 12 अप्रैल है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.inके माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 16 से 18 अप्रैल तक अपने आवेदन में सुधार कर सकते हैं। यूकेएसएससी सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा 2024 जुलाई में आयोजित की जाएगी।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

उम्मीदवारों को अपनी 10वीं/12वीं कक्षा उत्तराखंड से पूरी की होनी चाहिए या उत्तराखंड का निवासी होना चाहिए। असिस्टेंट टीचर (एलटी) पद के लिए जरूरी योग्यता बी.एड के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री या (बी.ए. बी.एड./ बी.एससी. बी.एड.) + यूटीईटी/ सीटीईटी पेपर- II पास है। उम्मीदवारों की आयु 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। नियमानुसार आयु में छूट है।

ये है आवेदन शुल्क

सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 300 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 150 रुपए निर्धारित किए गए हैं। अनाथ उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भुगतान से पूरी तरह छूट दी गई है।

ऐसे होगा चयन

चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट शामिल है। इन पैमानों पर खरा उतरने पर ही उम्मीदवार का चयन होगा।

मिलेगा इतना वेतन

इन पदों पर चयनित हुए उम्मीदवारों को 44900 से लेकर 142400 रुपए प्रति माह वेतन मिलेगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटsssc.uk.gov.inपर जाएं।
- फिर होमपेज पर एप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें।
- सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- पूरा फॉर्म जमा करें और एक प्रति डाउनलोड करें
- अंत में भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट लें।

ये भी पढ़े :

# हरियाणा के इस विश्वविद्यालय में 106 रिक्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू, देखें...

# लोकप्रिय डेजर्ट है बादाम कुल्फी, खास अवसर पर परिवार और दोस्तों के साथ लें इसका आनंद #Recipe

# तमिलनाडु की 14 सीटों के लिए भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट

# केजरीवाल शराब नीति के सरगना और मुख्य साजिशकर्ता, अदालत में बोली ED

# निष्पक्ष चुनावों लिए तबादलों में जुटा चुनाव आयोग, आला अधिकारी से लेकर राजनेताओं के रिश्तेदार तक शामिल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com